चितौड़गढ़ । दशनाम गोस्वामी समाज चेतना मंच के वरिष्ठ समाज सेवी वनविभाग से सेवानिवृत्त श्री लालगिरि जी गोस्वामी व रतन गिरि जी की पूजनीया माता जी श्रीमती हंगारी बाई पत्नी स्व.महंत देव गिरि जी ( पिहर -- स्वर्गीय गुलाब गिरी जी स्वर्गीय राम गिरी जी स्वर्गीय मोहन गिरी जी व शंकर गिरी जी की बहिन व भेरूगिरी जी बाबु गिरी जी जगदीश गिरी जी पुरण गिरीजी देवराज गिरी जी के भुवासा मांगरोल निम्बाहेड़ा राज.) का 102 वर्ष की आयु में आज दिनांक 21/10/20 कैलाशवास हो गया । जिनका समाधि संस्कार कल दिनांक 22/10/20 गुरूवार को पैतृक गांव मांगलदो का खेड़ा तहसील कपासन जिला चितौड़गढ़ मे रखा गया है । अखिल भारतीय गोस्वामी महासभा एवं दशनाम गोस्वामी चेतना मंच मालवा मेवाड़ क्षैत्र सहित गोस्वामी चेतना समाचार द्वारा कैलाशवासी आत्मा को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते है ।
1 टिप्पणियाँ
leharu giri va kelash giri ji
जवाब देंहटाएं